Friday, October 31, 2025
Home बिहारक्रिकेट झारखंड Colonel CK Naidu Trophy के क्वार्टरफाइनल में

झारखंड Colonel CK Naidu Trophy के क्वार्टरफाइनल में

by Khel Dhaba
0 comment

मनीषी ( कुल 13 विकेट) की घातक गेंदबाजी एवं राजनदीप सिंह (90 रन) व साहिल राज (81 रन) की अर्धशतकीय पारी की मदद से चार दिवसीय मैच के दूसरे ही दिन झारखंड की टीम ने त्रिपुरा की टीम को एक पारी एवं आठ रनों से हराया। कुल सात अंक अर्जित कर अपने ग्रुप में अव्वल रहते हुए उसने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए त्रिपुरा ने अपनी पहली पारी में 137 रन बनाये। झारखंड ने अपनी पहली पारी में 321 रन बनाये। त्रिपुरा ने अपनी दूसरी पारी में 176 रन बनाये।

बोकारो के सेक्टर 4 स्थित बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में झारखंड की टीम ने पहले दिन के स्कोर चार विकेट पर 174 रन से आगे खेलना शुरू किया। त्रिपुरा के स्पिन गेंदबाज ए अली एवं संदीप सरकार की धारदार गेंदबाजी के समक्ष झारखंड की टीम 321 रनों
पर ऑल आउट हो गई।

पहले दिन के 82 रनों पर नाबाद बल्लेबाज राजनजीत सिंह ने अपने व्यक्तिगत स्कोर में 8 रन और जोड़ा। पांचवें विकेट के रूप में वे आउट
हुए। वहीं 13 हीं रनों पर नाबाद दूसरे बल्लेबाज साहिल राज ने अपना अर्ध शतक पूरा करते हुए 81 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में कुनैन कुरैशी ने
32 एवं शुभ शर्मा ने 17 रनों का योगदान किया।

गेंदबाजी में त्रिपुरा की ओर से ए अली ने 118 रन देकर 5 एवं संदीप सरकार ने 91 रन देकर चार विकेट चटकाए। पहली पारी के आधार पर झारखंड की टीम को 184 रनों की बढ़त मिली।

सोमवार को दूसरी पारी में त्रिपुरा के बल्लेबाजों ने ठोस शुरुआत की। उसके ओपनर बल्लेबाज सचिन शर्मा एवं नाबारून चक्रवर्ती ने पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़े लेकिन इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेटों का पतन होता रहा. पूरी टीम 49 ओवर में 176 रनों पर सिमट गई।

त्रिपुरा की ओर से सचिन शर्मा ने 43, नाबारून चक्रवर्ती ने 37, तन्मय घोष ने 27, ए अली ने 22, देवराज डे ने 17 एवं संदीप सरकार ने 12 रन बनाए।
झारखंड की ओर से मनीषी ने 46 रन देकर सात एवं ओम सिंह ने 60 रन लेकर दो विकेट लिए जबकि कुनैन कुरैशी को एक सफलता मिली। झारखंड की टीम ने कुल 32 अंकों के साथ अंक तालिका में पहला स्थान प्राप्त किया।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights