तमिलनाडु साइकिलिंग एसोसिएशन एवं साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 76वीं सीनियर, 53वीं जूनियर, 39वीं सब जूनियर राष्ट्रीय स्तरीय ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप का आयोजन 15 से 19 नवंबर 2024 तक तमिलनाडु के चेन्नई शहर में आयोजित की जा रही है। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झारखंड राज्य से झारखंड साइकिलिंग संघ के तत्वावधान में 27 सदस्यीय टीम भाग ले रही है।
प्रतियोगिता के पहले दिन झारखंड के सब जूनियर बालक वर्ग में टीम स्प्रिंट स्पर्धा में तृतीय स्थान आया। उक्त टीम स्प्रिंट स्पर्धा में विकास उरांव, अर्जुन कुमार, निखिल लोहार शामिल है और तीनों की जोड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक अपने नाम किया।
कांस्य पदक जीत राज्य का नाम रोशन करने पर तीनों ही खिलाड़ियों (राइडर) तथा टीम मैनेजर जितेंद्र महतो,प्रशिक्षक के रूप में रामकुमार भट्ट, प्रथम कुमार शर्मा को झारखंड साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष डॉ. मधुकांत पाठक, झारखंड साइकिलिंग संघ के महासचिव शैलेंद्र पाठक, झारखंड साइकिलिंग संघ के उपाध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा, सुरेश कुमार, सुरजीत कुमार, अजय मुकुल टोप्पो, आईजक ग्लेडवीन रक्षित, विनय कुमार पांडे, झारखंड साइकिलिंग संघ के कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह, शि.र्डी सिंह, रितेश कुमार झा,पुष्पा हसन (जेससपीस) दिलीप गुप्ता, शशिकांत पांडे, दीपक हेंब्रम, राजेश कुमार यादव, आशु भाटिया, ओम प्रकाश गुप्ता, सतविंदर कौर, अमित कुमार, राजकुमार महतो, नरेश कुमार, चंद्र बहादुर सिंह, लखन हांसदा, सुमित्रो बोर्नल आदि जिला संघ के अध्यक्ष एवं सचिव एवं पदाधिकारी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दिया।