रांची। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम परिसर में चल रहे कार्बन झारखंड टी- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को पहले मैच में बोकारो ब्लास्टर्स ने रांची राइडर्स को 52 रनों से तथा दूसरे मैच में धनबाद डायनामोज ने दुमका डेयरडेविल्स को 13 रन से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किया।
जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गये पहले मैच में टॉस जीतकर रांची राइडर्स ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। बोकारो ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 188 रन बनाये। इसमें आशीष कुमार ने 92 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। जबकि आयुष भारद्वाज ने 68 रन बनाये। रांची की ओर से केवल आदित्य सिंह ने दो विकेट लिये। जवाब में रांची की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 136 रन ही बना सकी। इसमें प्रेम ने 44 और आदित्य ने 40 रनों की पारी खेली। बोकारो की ओर से आशीष कुमार झा ने तीन, पंकज, प्रतीक और प्रतीक रंजन ने एक-एक विकेट लिया। आशीष को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

सत्या सेतू बने मैन ऑफ द मैच
दूसरे मैच में धनबाद डायनोमोज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में आठ विकेट पर 146 रन बनाये। इसमें सत्या सेतू ने 43, विशाल सिंह ने 31 रन बनाये. दुमका डेयरडेविल्स की ओर से अमित और सुप्रियो ने दो-दो, रोनित, हर्ष और इश्तेखार ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में दुमका की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 133 रन ही बना सकी। इसमें आयुष ने 38 और अमित और निशिकांत ने 19-19 रन बनाये। धनबाद की ओर से शुभम कुमार और विकास ने तीन-तीन और जयप्रकाश और अभिषेक ने एक-एक विकेट लिया। धनबाद के सत्य सेतु मैन ऑफ द मैच चुने गए।