पटना। बीसीसीआई द्वारा आयोजित वीमेंस अंडर-15 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी के अंतर्गत खेले गए मैच में झारखंड ने बिहार को नौ विकेट से पराजित किया।
इंदौर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस बिहार ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए सभी विकेट खोकर 34.3 ओवर में 88 रन बनाये। ममता कुमारी पटेल ने 4,कप्तान वैदही यादव ने 19,गीतांजलि रानी ने 24, मुस्कान वर्मा ने 17,आकृति यादव ने 5,सौम्या अखरौरी ने 8 रन बनाये। अतिरिक्त से 8 रन बने।
झारखंड की ओर से स्नेहा ने 7 रन देकर 1, नेहा कुमारी शॉ ने 15 रन देकर 1, प्रियंका लुथरा ने 18 रन देकर 2,बब्ली ने 12 रन देकर 2, लक्ष्मी कुमारी ने 8 रन देकर दो विकेट चटकाये।
89 रन के लक्ष्य को झारखंड ने प्रियंका लुथरा के नाबाद 56 रनों की मदद से 13.3 ओवर में 1 विकेट पर 90 रन बना कर प्राप्त कर लिया। प्रियंका ने 28 गेंद में 12 चौका नाबाद 56 रन और वर्षा कुमारी ने नाबाद 24 रन बनाये।