12
रांची। कटक में 3 से 9 सितम्बर तक आयोजित होनेवाली 46वीं सबजूनियर राष्ट्रीय बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के रांची जिला बॉस्केटबॉल संघ के तत्वावधान में झारखंड बॉस्केटबॉल टीम का चयन 18 अगस्त को पूर्वाहन नौ बजे से जेवीएम श्यामली मेकॉन कॉलोनी रांची में आयोजित की गयी है। रांची जिला बॉस्केटबॉल संघ के सचिव गौरव शर्मा ने बताया कि इस चयन में झारखंड के विभिन्न जिलों के बॉस्केटबॉल खिलाड़ी भाग लेंगे।