पटना। बिहार के जहानाबाद के रहने वाले वेटलिफ्टर भोला सिंह नेशनल यूथ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में तीन नेशनल रिकॉर्ड बनाते हुए 102 किलोग्राम वर्ग का स्वर्ण पदक अपने झोली में डाला है। भोला सिंह ने स्नैच में 126 किलो और क्लीन एंड जर्क में 150 किलो वजन उठा कर कुल 276 किलो वजन उठाया।

भोला सिंह के स्वर्णिम सफलता पर बिहार वेटलिफ्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बधाई देते हुए कहा कि बिहार के लिए यह सफलता गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के अपर पुलिस महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने भी बधाई दी है।