जहानाबाद। जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के टूर्नामेंट कमेटी की बैठक में आगमी सत्र के लिए सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग और विभिन्न आयु वर्ग के मैचों की शुरुआत और संचालन पर चर्चा हुई और कई निर्णय लिये गए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला क्रिकेट लीग में जूनियर डिवीजन के बाद अब सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का अयोजन नौ फरवरी से जहानाबाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, एरोड्रम स्टेडियम में किया जाएगा ।
सभी क्लबों को निर्देश दिया गया है कि सभी क्लब में वही खिलाड़ी खेल पाएंगे जो जिला क्रिकेट संघ में निबंधित है , क्लब संचालक इस बात का ध्यान रखेंगे।
सभी रजिस्टर्ड सीनियर खिलाड़ी आगामी 8 फरवरी को जहानाबाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, एरोड्रम स्टेडियम में संघ को रिपोर्ट करेंगे और सभी खिलाड़ी और क्लब संचालकों को यह निर्देश भी दिया गया की अगर कोई भी खिलाड़ी या संचालक गैर निबंधित लीग या टूर्नामेंट में खेलते हुए या भाग लेते हुऐ पाए गए या किसी और जिला के आधिकारिक लीग में खेलते हुए पाए जाते हैं या जहानाबाद के किसी गैर मान्यता प्राप्त लीग या टूर्नामेंट में तब वैसे खिलाड़ी पर जिला क्रिकेट संघ के द्वारा अनुशानात्मक करवाई के साथ साथ प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है।


