आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित भोजपुर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत मंगलवार को खेले गए मैच में जेबीसीसी ने स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ग्रीन को 50 रन से पराजित किया।
मैच का उद्घाटन भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव मनोज कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। सुबह जेबीसीसी के कप्तान दिवेश प्रताप ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जेबी सीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 9 विकेट खोकर 224 रन बनाये। कप्तान दिवेश प्रताप ने 85 रन, रितेश ने 22 रन, विवेक ने 21 रन, लव ने 30 रनों का योगदान दिया। स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब की ओर से रौशन ने 34 रन देकर कर तीन विकेट, अशोक ने 39 रन देकर कर दो विकेट, विध्या सागर ने 39 रन देकर दो विकेट प्राप्त किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ग्रीन की टीम 174 रनों पर ही दस विकेट खो दिए। स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ग्रीन की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रवि ने 15 रन, कृणाल सिंह ने 36 रन, कृष्णा ने 36 रनों का योगदान दिया। इस मैच के अंपायर स्टेट पैनल के अंपायर लक्ष्य मंथन और प्रवीण कुमार थे। स्कोरर की भूमिका में ललित कुमार थे। कल का मैच सुबह 8.30 बजे स्ट्रिम इलेवन क्रिकेट क्लब बनाम एवेंजर क्रिकेट क्लब ग्रीन के बीच महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर खेला जाएगा। इस आशय की जानकारी भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत राय ने दी।