भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन के साथ सोमवार को परिणय सूत्र में बंध गए हैं। इस शादी कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल के तहत सिर्फ करीबी दोस्त और चुनिंदा रिश्तेदार ही हिस्सा ले पाए हैं।
जसप्रीत बुमराह ने अपने शादी की जानकारी खुद अपने अधिकारिक इन्स्टाग्राम में पोस्ट करके दी है। इस नए जोड़े ने गुरुद्वारे में पंजाबी रीती-रिवाजों के साथ शादी की है।
संजना गणेशन का जन्म महाराष्ट्र के पुणे में 6 मई 1991 को हुआ था। वह बिशप स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद सिम्बिओसिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी पुणे से बीटेक किया। उनके पिता गणेशन रामास्वामी एक मैनेजमेंट गुरु और लेखक हैं। मां डॉ. सुषमा गणेशन एक एडवोकेट और फिटनेस कोच हैं। छोटी बहन डेंटिस्ट है।
अब वह एक स्पोर्ट्स एंकर है और स्टार स्पोर्ट्स के लिए काम कर रही है। साथ ही, संजना गणेशन आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की एंकर हैं। इसके अलावा संजना गणेशन एमटीवी के रियलिटी शो स्प्लिट्सविला से टीवी पर डेब्यू भी कर चुकी है।