जमुई जिला की बेटी और बहू सीमा कुमारी ने नीदरलैंड में आयोजित वर्ल्ड पुलिस शूटिंग चैंपियन के 50 मीटर राइफल शूटिंग प्रोन इवेंट में सिल्वर एवं कांस्य पदक प्राप्त कर जिला सहित पूरे देश का नाम रोशन किया है।
सीमा कुमारी जमुई जिले के बरहट प्रखंड के डाढा गांव की रहने वाली स्व.सीताराम यादव और सुमन देवी की पुत्री है। सीमा कुमारी 2014 में आईटीबीपी में नियुक्त होकर अपने सपनो को संवारने में जुट गई।
विश्व स्तर पर पुलिस की शूटिंग प्रतियोगिता में परचम लहराने वाली सीमा कुमारी की शादी भी इसी जिला के खैरा प्रखंड अंतर्गत लालपुर गांव के हरिओम कुमार से हुई है। सीमा कुमारी के विश्व स्तर पर पदक हासिल करने में उनके पति हरिओम कुमार का भी पूरा सहयोग रहा है।
हरिओम अपनी पत्नी सीमा के लिए लगातार उत्साहवर्धन एवं हौसला अफजाई करते रहे जिसका परिणाम हुआ कि पुलिस में कार्यरत सीमा अपने कुशल अभ्यास के दम पर विश्व स्तर पर शूटिंग की प्रतियोगिता में पदक हासिल करने में कामयाब हुई।