Wednesday, July 9, 2025
Home Uncategorized Jamui District Cricket Association का चुनाव संपन्न, अमरेंद्र अध्यक्ष और राजेश बने सचिव

Jamui District Cricket Association का चुनाव संपन्न, अमरेंद्र अध्यक्ष और राजेश बने सचिव

by Khel Dhaba
0 comment

जमुई जिला क्रिकेट संघ का चुनाव शनिवार को होटल जेनेक्स ब्रिज में संपन्न हो गया। बिहार क्रिकेट संघ के ऑब्जर्वर मनोज कुमार और आनंद मिश्रा , मुख्य चुनाव अधिकारी रूपेश कुमार सिंह तथा सहायक निर्वाचन पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार और डॉ. निरंजन कुमार की कुशल देखरेख में निर्धारित कार्यकाल के लिए अंकित अधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। पर्यवेक्षक की अनुमति से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने नई कार्यकारिणी का ऐलान करते हुए कहा कि अध्यक्ष पद पर अमरेंद्र कुमार अत्री , उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह , सचिव राजेश कुमार , संयुक्त सचिव राकेश कुमार और कोषाध्यक्ष पद पर प्रकाश कुमार भालोटिया निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराए जाने की बात कही।

पर्यवेक्षक मनोज कुमार , आनंद मिश्रा , सहायक निर्वाचन पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार , बीसीए के प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह , निवर्तमान अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह , निवर्तमान सचिव इमरान खान , खेल प्रेमी राजेश कुमार सिंह , डॉ. एस एन झा , डीडी वर्मा , बलदेव प्रसाद भगत , सुमित कुमार सिंह , विजय सर्राफ , श्रीकांत केशरी , सन्नी कुमार , सुदर्शन कुमार सिंह , सत्येंद्र कुमार सिंह , बाजीगर ज्योति कुमारी , कोच राजेश दुबे आदि ने भी आयोजित समारोह को संबोधित किया और जमुई में क्रिकेट की उपलब्धियों को गिनाया। साथ ही नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामना दी। राज्य उद्घोषक सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. निरंजन कुमार ने कार्यक्रम का शायराना अंदाज में संचालन किया और खूब तालियां बटोरी।


उधर नव निर्वाचित अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अत्री ने कहा कि जिला क्रिकेट संघ हमेशा विभिन्न आयु वर्ग की प्रतियोगिताओं एवं क्रिकेट शिविर के माध्यम से नई प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास करता रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन से जुड़ी विभिन्न कमेटियों का गठन किया जायेगा। इस अवसर पर 25 क्लबों के पदाधिकारी मौजूद थे।
वहीं सचिव राजेश कुमार ने कहा कि जमुई जिला में क्रिकेट को नई पहचान के साथ नया आयाम देने के लिए भागीरथी प्रयास किए जाएंगे।


कार्यक्रम का आरंभ निवर्तमान पदाधिकारियों के सम्मान से हुआ। तमाम अधिकारियों को पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर उनके द्वारा देय दायित्वों का किताबी अंदाज में निर्वहन किए जाने के लिए उपस्थित जनों ने आभार जताया। इसी दरम्यान निवर्तमान पदाधिकारियों ने सम्मानजनक ढंग से नव निर्वाचित अधिकारियों को पदभार सौंपा। स्नेही जनों ने तालियों की गड़गड़ाहट से इसका स्वागत और समर्थन किया।

जिला क्रिकेट संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights