बोकारो। बोकारो जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में रविवार को जेएससीए अंतर जिला अंडर-19 प्लेट ग्रुप क्रिकेट टूर्नामेंट में दो मैच खेले गए। सेक्टर चार स्थित बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में जामताड़ा की टीम ने गुमला की टीम को 3 विकेट से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुमला की टीम ने 37.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 98 रनों का स्कोर बनाया। टीम की ओर से कमल कुमार ने 23 एवं पिंटू कुमार राय ने 19 रन बनाए।
गेंदबाजी में जामताड़ा की ओर से आदित्य सिंह ने 14 रन देकर चार विकेट लिये जबकि अरमानअंसारी को दो विकेट मिला। जवाबी पारी खेलते हुए जामताड़ा की टीम ने जीत के लिए जरूरी 99 रन 27.2 में 7 विकेट खोकर बना लिये। टीम की ओर से आकाश डे ने 25 एवं आदित्य आनंद ने 22 रन बनाए।
गेंदबाजी में गुमला की ओर से कमल कुमार ने 25 रन देकर चार विकेट एवं मयंक सोलंकी ने 40 रन देकर तीन विकेट लिये। मैच में धारदार गेंदबाजी के लिए जामताड़ा के आदित्य सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
वहीं सेक्टर-3 स्थित ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड में खेले गए दूसरे मैच में पश्चिम सिंहभूम की टीम ने सरायकेला खरसावां की टीम को 7 विकेट से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सरायकेला खरसावां की टीम ने 42.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 101 रन का स्कोर बनाया। टीम की ओर से सर्वाधिक 37 रन संजीव ने बनाए। गेंदबाजी में पश्चिम सिंहभूम की ओर से वरुण कुमार सिंह ने 25 रन देकर तीन विकेट लिए। यशस्वी गौतम एवं अखिलेश यादव को दो-दो सफलता मिली। जवाबी पारी खेलने उतरी पश्चिम सिंहभूम की टीम ने जीत के लिए जरूरी 102 रन 28 ओवर में 3 विकेट खोकर बना लिए। टीम की ओर से तौसीफ अहमद ने नाबाद 33 एवं सिद्धार्थ अग्रवाल ने 31 रन बनाए।
गेंदबाजी में सरायकेला खरसावां की ओर से संजीव चतुर्वेदी ने 24 रन देकर दो विकेट लिए . मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए पश्चिम सिंहभूम के वरुण कुमार सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।