भोजपुर, 8 मार्च। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के अंतर्गत खेली जाने वाली भोजपुर जिला जूनियर क्रिकेट लीग के अंतर्गत 8 मार्च यानी शुक्रवार को खेले गए मैच में अरुण क्रिकेट क्लब जगदीशपुर ने बिहिया क्रिकेट अकादमी ग्रीन को 6 विकेट से पराजित किया।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहिया क्रिकेट अकादमी की टीम ने 28 ओवर में 126 रन बनाकर आउट हो गई। अतिरिक्त रनों की संख्या 19 रही। मृत्युंजय ने सर्वाधिक 37 रन, अंकित सिंह ने 29 रन का योगदान किया। अर्जुन ने 15 रन और रूपम ने 13 रनों का योगदान किया। जगदीशपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मृत्युंजय ने सर्वाधिक पांच विकेट, सुनील ने दो विकेट, निलेश ने एक विकेट, मयंक ने एक विकेट प्राप्त किया।
126 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी जगदीशपुर की टीम ने चार विकेट खोकर जीत के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। मृत्युंजय कुमार ने सर्वाधिक नाबाद 45 रन, आशीष रंजन ने 33 रन, मुकेश ने 25 रनों का योगदान किया। जगदीशपुर ने यह मैच मात्र 15 ओवर में ही जीत लिया और बिहिया की टीम को 6 विकेट से हराया। आज के मैच के ‘मैन ऑफ द मैच’ मृत्युंजय कुमार रहे। मैच में निर्णायक की भूमिका में समीर सिंह और शशांक पांडे थे। स्कोरिंग विक्की ने की। मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी एवं कई सीनियर खिलाड़ी उपस्थित रहे। इसकी जानकारी लीग संयोजक आकाश कुमार ने दी।