शिवहर। प्रत्येक वर्ष की भांति हीं इस वर्ष भी शिवहर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में जिला क्रिकेट लीग का आयोजन किया जाएगा।

यह लीग जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2021-22 नाम से पंजीकृत होगा। शिवहर जिला क्रिकेट संघ से निबंधित कुल 16 क्लब इस लीग में हिस्सा लेंगे। इस बार पहले जूनियर डिविजन से इस लीग की शुरुआत होगी, फिर सिनियर डिविजन के मैच खेले जाएंगे।

यह लीग लगभग एक महीने तक चलेगा। संभवत: 26 जनवरी को इस लीग का फाइनल मैच खेला जाएगा। इस लीग के सारे मैच श्री नवाब हाई स्कूल के मैदान में हीं खेले जाएंगे।
ज्ञात हो कि शिवहर जिला क्रिकेट संघ द्वारा वर्ष में एक बार आयोजित किए जाने वाले इस लीग के आधार पर हीं जिले से निबंधित खिलाड़ियों को बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा आहूत विभिन्न अंतर्जिला प्रतियोगिताओं में या राज्यस्तरीय विभिन्न आयु वर्ग के क्रिकेट ट्रायल में भाग लेने का मौका मिलता है।

19 दिसंबर 2021 दिन रविवार को सुबह 10 बजे विभिन्न गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में इस लीग का उद्घाटन किया जाएगा।