पेरिस। यूनान को 2-0 से हरा कर इटली यूरो 2020 फुटबॉल चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई करने दूसरी टीम बन गई जबकि तीन बार की चैंपियन स्पेन एक कदम पीछे है। स्पेन ने 94वें मिनट में किये गए बराबरी के गोल से नार्वे से 1-1 से ड्रॉ खेला।
[URIS id=42542]
विश्व कप 2018 में क्वालीफाई करने से चूकी इटली के लिए चेल्सी के मिडफील्डर जोर्गिन्हो ने दूसरे हाफ में पेनाल्टी कार्नर पर गोल दागा जबकि दूसरा गोल 78वें मिनट में फेडरिको बर्नाडेस्ची ने गोल किया। इससे पहले बेल्जियम यूरो कप के लिये क्वालीफाई कर चुका है।
स्वीडन ने माल्टा को 4-0 से हराया और वह स्पेन के बाद दूसरे स्थान पर है। रोमानिया ने फारो आईलैंड को 3-0 से हराया और वह तीसरे स्थान पर है।
[URIS id=42536]
ग्रुप डी में डेनमार्क ने स्विटजरलैंड को 1-0 से मात दी। आयरलैंड ने जार्जिया से गोलरहित ड्रॉ खेला। बोस्निया हर्जेगोविना ने फिनलैंड को 4-1 से हराया।