निंगबो (चीन), 14 सितंबर। भारतीय निशानेबाज मेघना सज्जनार ने रविवार को इतिहास रचते हुए महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में अपना पहला आईएसएसएफ विश्व कप पदक जीत लिया। मेघना ने फाइनल में 230.0 अंकों के साथ कांस्य पदक हासिल किया।
इस प्रतियोगिता में चीन की उभरती स्टार पेंग शिनलू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 255.3 अंक बनाए और हमवतन वांग ज़िफ़ेई (254.8) का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा। वहीं, नॉर्वे की जेनेट हेग डुएस्टैड ने रजत पदक अपने नाम किया।
शनिवार को भारत की ईशा सिंह ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीतकर देश का खाता खोला था।
भारत पांचवें स्थान पर
इस विश्व कप (राइफल/पिस्टल) में भारत ने अपना अभियान पांचवें स्थान पर खत्म किया। चीन तीन स्वर्ण पदकों के साथ शीर्ष पर रहा, जबकि नॉर्वे ने दो स्वर्ण जीतकर दूसरा स्थान हासिल किया।
मेघना की शानदार वापसी
क्वालीफिकेशन राउंड में मेघना ने 632.7 अंक बनाकर सातवां स्थान हासिल किया था। फाइनल की शुरुआत में वह पिछड़ गईं, लेकिन दूसरी सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उन्होंने कांस्य मेडल अपने नाम किया।
अन्य भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
किरण अंकुश जाधव ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन क्वालीफिकेशन में 590 अंक बनाकर चौथा स्थान पाया और फाइनल में पहुंचे। हालांकि, फाइनल में उनकी शुरुआत कमजोर रही और वे 406.7 अंक के साथ आठवें स्थान पर रहे।
पेरिस ओलंपिक के कांस्य विजेता स्वप्निल कुसाले ने 587 अंक लेकर 21वां स्थान हासिल किया।
बाबू सिंह पंवार 583 अंकों के साथ उनसे पीछे रहे।
महिलाओं की एयर राइफल में रमिता जिंदल 629.8 अंकों के साथ 22वें स्थान पर रहीं, जबकि कशिका प्रधान ने 626.6 अंक बनाए।
मेघना का यह पदक भारतीय शूटिंग के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है और देश में निशानेबाजी के बढ़ते स्तर को दर्शाता है।