निंगबो (चीन), 13 सितंबर। भारत की स्टार शूटर और ओलंपियन ईशा सिंह ने शनिवार को आईएसएसएफ विश्व कप राइफल/पिस्टल में शानदार प्रदर्शन करते हुए महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर देश का पदक सूखा खत्म कर दिया।
0.1 अंक से मिली रोमांचक जीत
20 वर्षीय ईशा ने निंगबो ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर में खेले गए फाइनल में मेजबान चीन की याओ कियानक्सुन को महज 0.1 अंक से हराया। दक्षिण कोरिया की मौजूदा ओलंपिक चैंपियन ओह येजिन ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
पहला विश्व कप स्वर्ण और भारत का सम्मान
यह ईशा के करियर का पहला विश्व कप स्वर्ण है, जिसने भारत को पदक तालिका में संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर पहुंचाया। भारत के साथ चार और देश एक-एक स्वर्ण जीतकर बराबरी पर हैं। मेजबान चीन दो स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य के साथ शीर्ष पर है।
ईशा की प्रतिक्रिया
गोल्ड मेडल जीतने के बाद ईशा ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं क्योंकि यह वही इवेंट है जिससे मैंने करियर की शुरुआत की थी और इसमें विश्व कप का स्वर्ण पदक जीतना बेहद खास है। अगली बड़ी चुनौती काहिरा में होने वाली विश्व चैंपियनशिप है, जिसके लिए भारतीय टीम पूरी मेहनत कर रही है।
क्वालिफिकेशन और भारतीय प्रदर्शन
ईशा और रिदम सांगवान ने 578 अंक बनाकर फाइनल में जगह बनाई। चीन की याओ ने 584 अंकों के साथ टॉप किया, जबकि भारत की पलक गुलिया ने 586 का स्कोर किया लेकिन वह केवल रैंकिंग प्वॉइंट्स के लिए खेल रही थीं। सुरभि राव 568 अंकों के साथ 25वें स्थान पर रहीं।
फाइनल में रिदम सांगवान ने दमदार शुरुआत की और 10.8 का शॉट लगाकर चौथे स्थान तक पहुंचीं, लेकिन 18वें शॉट के बाद बाहर हो गईं। दूसरी ओर ईशा ने निर्णायक क्षणों में लगातार शानदार शॉट लगाकर 242.6 का स्कोर किया और 0.1 की बढ़त से गोल्ड अपने नाम कर लिया।
पुरुष रैपिड-फायर पिस्टल में निराशा
पुरुषों की 25 मीटर रैपिड-फायर पिस्टल स्पर्धा में भारतीय शूटरों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। भावेश शेखावत 22वें, प्रदीप सिंह शेखावत 23वें और मनदीप सिंह 39वें स्थान पर रहे।