वास्को। केरला ब्लास्टर्स ने 67वें मिनट से 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद रविवार को तिलक मैदान स्टेडियम में 10वें राउंड के मुकाबले में जमशेदपुर एफसी को 3-2 से हरा दिया।
यह हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में ब्लास्टर्स की यह दूसरी जीत है। जार्डन मरे के तीन मिनट के अंदर किए गए दो गोलों की मदद से मिली इस जीत से ब्लास्टर्स के नौ अंक हो गए है लेकिन 11 टीमों की तालिका में उसकी स्थिति नहीं सुधरी है।
वह अभी भी 10वें स्थान पर ही है। दूसरी ओर 10 मैच में जमशेदपुर की यह तीसरी हार है। वह पांचवें स्थान पर बना हुआ है। पहला हाफ काफी रोमांचक रहा और 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ।
प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे काबिज ब्लास्टर्स के कोस्टा नामोइन्सु ने 22वें मिनट में गोल दागते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी लेकिन जमशेदपुर ने अपने सुपरस्टार नेरीजुस वाल्सकिस के सीधी फ्री किक पर गिए गए गोल की मदद से 36वें मिनट में बराबरी कर ली।
दूसरे हाफ के शुरुआती 20 मिनट में दोनों टीमों ने लगातार प्रयास किए लेकिन बढ़त किसी को नहीं मिली। इस दौरान रेहेनेश ने एक बार फिर अपनी टीम के लिए कुछ अच्छे बचाव किए। साथ ही जमशेदपुर की डिफेंस लाइन भी मुस्तैद थी।
65वें मिनट में जैकीचंद सिंह का एक शाट पोस्ट से टकराकर लौट गया। ब्लास्टर्स इस संकट से तो उबर गए लेकिन अगले ही मिनट लालरुआथारा को दूसरा पीला कार्ड मिला। इससे पहले उन्हें पीला कार्ड दिखाया जा चुका था।
वह मैदान से बाहर जाने को मजबूर हुए। साथ ब्लास्टर्स 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने को मजबूर हुए। उम्मीद थी कि जमशेदपुर इस स्थिति का फायदा उठाकर तीन अंक हासिल कर लेगा लेकिन ब्लास्टर्स ने उसे कोई मौका नहीं दिया और उलटे 79वें मिनट में गोल करते हुए 2-1 की लीड ले ली।
मरे काफी समय से कोशिश में जुटे थे और आखिरकार उन्हें सफलता मिल ही गई। मरे यहीं नहीं रुके। 82वें मिनट में उन्होंने एक और गोल करते हुए अपनी टीम को 3-1 से आगे करते हुए उसकी जीत लगभग पक्की कर दी लेकिन वाल्सकिस को शायद यह मंजूर नहीं था।
वाल्सकिस ने 84वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर 2-3 कर कर दिया लेकिन ब्लास्टर्स ने इसके बाद अपनी बढ़त को अंत तक कायम रखा।