भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों सीरीज का पहला मैच आज कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। मेजबान श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव आज भारत के लिए डेब्यू करेंगे। श्रीलंका की ओर से भानुका राजपक्षे डेब्यू करेंगे।
ईशान किशन ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था और अपने पहले मैच में उन्होंने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
Three debutants in the first #SLvIND ODI:
— ICC (@ICC) July 18, 2021
🇱🇰 Bhanuka Rajapaksa
🇮🇳 Suryakumar Yadav, and Ishan Kishan who celebrates his birthday today!
Congratulations 👏 pic.twitter.com/JupDC3ufxe
बता दें कि इस दौरे पर टीम इंडिया की बेच स्टेंथ परखी जाएगी, क्योंकि विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलड़ियों के बगैर गई है। टीम की कप्तानी शिखर धवन करेंगे। आज पहली बार वह टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। टीम में 20 में से 10 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं, ऐसे में कई खिलाड़ी डेब्यू करेंगे।
Toss & Team News from Colombo:
— BCCI (@BCCI) July 18, 2021
Sri Lanka have won the toss & elected to bat against #TeamIndia in the first #SLvIND ODI.
Follow the match 👉 https://t.co/rf0sHqdzSK
Here's India's Playing XI 👇 pic.twitter.com/eYNANlZ9ij
वहीं श्रीलंका टीम की बात करें तो दासुन शनाका को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। कई शीर्ष खिलाड़ियों की अनुपस्थिति से टीम की स्थिति काफी खराब दिखाई दे रही है। एंजेलो मैथ्यूज ने निजी कारणों से सीरीज से बाहर रहने का फैसला किया है। कुसल परेरा और बिनुरा फर्नांडो चोट के कारण बाहर हो गए हैं। वहीं इंग्लैंड में बायो बबल का उल्लंघन करने के कारण कुछ खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा है।