दक्षिण अफ्रीका ए टीम के खिलाफ खेले जा रहे अनाधिकारिक वनडे मैच में भारत ए की ओर खेल रहे बिहार के ईशान किशन ने ऐसा कैच लपका जिसे देख सभी आश्चर्यचकित हो गए। इस कैच का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। ईशान किशन को आने वाले समय में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर देखा जाता है और ये भी माना जाता है कि वो ऋषभ पंत को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।
दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में ईशान किशन ने विकेट के पीछे रीजा हेंडरिक्स का एक शानदार कैच लपका, फुल लेंथ डाइव लगाते हुए ईशान ने एक हाथ से जो कैच लपका। इस कैच के वीडियो को बीसीसीआई डोमेस्टिक के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। हेंडरिक्स 14 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हुए। किशन ने दीपक चाहर की गेंद पर ये शानदार कैच लपका।
WATCH: @ishankishan51's one-handed stunner against South Africa A
Full video 📹📹https://t.co/Kjc7GWWxMH
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 2, 2019
लमिटेड ओवर में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी के उत्तराधिकारी के रूप में भले ही सबसे ज्यादा चर्चा ऋषभ पंत की होती है, लेकिन इशान किशन और संजू सैमसन को भी इस रेस में शामिल माना जाता है। अगर किशन ऐसे ही जबर्दस्त विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी करते रहे, तो वो पंत को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। ईशान किशन झारखंड की ओर से घरेलू मैच खेलते हैं।