अबुधाबी। जसप्रीत बुमराह की बेहतरीन गेंदबाजी और सूर्य कुमार यादव ( नाबाद 79 ) की शानदार बैटिंग की बदौलत मुंबई इंडियंस ने बुधवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 विकेट से पराजित किया। मुंबई इंडियंस की ओर से हार्दिक पांड्या ने 17, ईशान किशन ने 25 रन बनाये।
इससे पहले देवदत्त पडीक्कल को छोड़कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका और बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग की शीर्ष दो टीमों के मुकाबले में विराट कोहली की टीम छह विकेट पर 164 रन ही बना सकी। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 19.1 ओवर में पांच विकेट पर 166 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई आरसीबी के लिये पडीक्कल ने 45 गेंद में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 74 रन बनाये । उन्होंने पहले विकेट के लिये जोश फिलीप (33) के साथ 71 रन जोड़े ।
इसके बाद आरसीबी का मध्यक्रम चरमरा गया और मुंबई के गेंदबाजों ने दबाव बना लिया । बुमराह ने चार ओवर में सिर्फ 14 रन देकर तीन विकेट लिये ।
पडीक्कल ने डीप एक्स्ट्रा कवर पर चौके के साथ शुरूआत की और तीसरे ओवर में कृणाल पंड्या को लगातार तीन चौके लगाये । दोनों सलामी बल्लेबाजी ने बिना किसी दबाव के खेलना जारी रखा । फिलीप ने ट्रेंट बोल्ट को पांचवें ओवर में छक्का भी जड़ा ।