31 C
Patna
Friday, September 20, 2024

IPL : राणा व नारायण के धूम-धड़ाका के बाद वरुण व कमिंस का कहर, कोलकाता से हारी दिल्ली

आबूधाबी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीतीश राणा (81 रन) और सुनील नारायण (64 रन) के अर्धशतकों और उसके बाद सी वरुण (5 विकेट) और कमिंस (3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की मदद से इंडियन प्रीमियर लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से हराया।

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 194 रन बनाये। जवाब दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में  9 विकेट पर 135 रन बनाये।

दिल्ली कैपिटल्स के लिये एनरिच नोर्जे और कैगिसो रबाडा ने दो दो विकेट झटके जबकि आर अश्विन सबसे खर्चीले साबित हुए जिन्होंने तीन ओवर में 45 रन लुटाये। मार्कस स्टोइनिस को पारी की अंतिम दो गेंदों में दो विकेट मिले, उन्होंने चार ओवर में 41 रन देकर दो विकेट प्राप्त किये।

बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने राणा (13 चौके और एक छक्का) को शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज करने के लिये भेजा। लेकिन उसने पॉवरप्ले में गिल और राहुल त्रिपाठी के विकेट गंवा दिये, दोनों नोर्जे की गेंदों पर पवेलियन लौटे। जिससे छह ओवर बाद टीम का स्कोर दो विकेट पर 36 रन था।

दिनेश कार्तिक भी छह गेंद ही खेल पाये और रबाडा की गेंद का शिकार हुए। टीम ने तीसरा विकेट आठवें ओवर में खोया जब स्कोर 42 रन था।

अब राणा के साथ नारायण क्रीज पर थे, दोनों बायें हाथ के बल्लेबाज रन गति को बढ़ाने की कोशिश में जुट गये। राणा ने इस दौरान इंडियन प्रीमियर लीग में अपना 10वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 13वें ओवर की अंतिम गेंद को चौके के लिये भेजकर 35 गेंद में सात चौके और एक छक्के से 50 रन पूरे किये।

नारायण ने 15वें ओवर में आईपीएल में अपना चौथा अर्धशतक जड़ा जिसके लिये उन्होंने 24 गेंद का सामना किया जिसमें पांच चौके और तीन छक्के जड़े थे।

नारायण और राणा ने 45 गेंद में 100 रन की साझेदारी भी पूरी की। पर रबाडा ने दोनों के बीच 56 गेंद में 115 रन की साझेदारी का अंत नारायण को आउट करके किया जिन्होंने अपनी पारी के दौरान छह चौके और चार छक्के लगाये।

राणा अंतिम ओवर में स्टोइनिस की शार्ट गेंद को ऊंचा खेलने की कोशिश में तुषार देशापांडे को कैच देकर आउट हुए। यह पांचवीं गेंद थी और अगली ही गेंद पर कप्तान इयोन मोर्गन भी बाहर जाती बाउंसर पर गेंद छुआकर रबाडा को कैच दे बैठे। उन्होंने नौ गेंद में दो चौके और एक छक्के से 17 रन बनाये।

दिल्ली कैपिटल्स के लिये एनरिच नोर्जे और कैगिसो रबाडा ने दो दो विकेट हासिल किये जबकि मार्कस स्टोइनिस को पारी की अंतिम दो गेंदों में दो विकेट मिले।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights