आईपीएल 2024 से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। यह खबर चेन्नई सुपर किंग्स को झटका देने वाली है। खबर है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 से बाहर हो गए हैं। वह चोट के चलते इस सीजन में टीम के साथ नहीं जुड़े थे।
उनके स्थान पर चेन्नई ने बचे हुए सीजन के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। चेन्नई ने आधिकारिक तौर पर यह ऐलान किया है।
कॉनवे अंगूठे की चोट के कारण IPL 2024 के पहले हॉफ के लिए उपलब्ध नहीं थे। उन्होंने पिछले महीने अपने अंगूठे की सर्जरी कराई थी और वह तब से खेल के मैदान से दूर हैं। कॉनवे पिछले साल गुजरात लायंस के खिलाफ फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच थे। IPL 2023 में उन्होंने 16 मैचों में 672 रन बनाए थे। वह अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
बाएं हाथ के बल्लेबाज कॉनवे ने 2022 में अपने IPL कैरियर की शुरुआत की थी। चेन्नई की ओर से खेलते हुए उन्होंने IPL 2022 में 7 मैचों में 42.00 की औसत और 145.66 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए थे। अपने उद्घाटन संस्करण में उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए थे।
अपने IPL कैरियर में उन्होंने कुल 23 मैच खेले हैं, जिसमें 48.63 की औसत और 141.28 की स्ट्राइक रेट के साथ 924 रन बनाए हैं।
🚨 NEWS 🚨
Devon Conway ruled out #TATAIPL 2024 due to an injury, Chennai Super Kings add Richard Gleeson to the squad.
Details 🔽https://t.co/5Wv7bO3nUh
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2024
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ग्लीसन इंग्लैंड की ओर से 6 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 9 विकेट लिए हैं।
इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा है। 36 वर्षीय इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने 90 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 24.32 की औसत और 8.18 की इकॉनमी रेट के साथ 101 विकेट लिए हैं।