मुंबई, 31 मार्च (भाषा) रोबिन उथप्पा और शिवम दुबे की ताबड़तोड़ पारियों से चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में गुरुवार को यहां लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ सात विकेट पर 210 रन बनाए। एक वक्त लखनऊ सुपरजाइंट्स हारती नजर आ रही थी, लेकिन एविन लुईस ने फास्टेस्ट फिफ्टी जड़कर टारगेट हासिल कर लिया। लुइस ने 55 रन बनाए और साथ दिया युवा बैट्समैन आयुष बदोनी ने। बदोनी ने 9 गेंदों पर 19 रन मारकर जीत आसान कर दी।
इससे पहले चेन्नई की ओर उथप्पा ने 27 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेली जबकि दुबे ने 30 गेंद की अपनी पारी में पांच चौकों और दो छक्कों से 49 रन बनाए। मोईन अली (22 गेंद में 35 रन) और अंबाती रायुडू (20 गेंद में 27 रन) ने भी उपयोगी पारियां खेली।
सुपरजाइंट्स की ओर से रवि बिश्नोई ने 24, आवेश खान ने 38 और एंड्रयू टाइ ने 41 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।