मुंबई। चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार ऑल राउंडर सुरेश रैना का मानना है कि कोविड-19 महामारी के बीच संयुक्त अरब अमीरात में खेली जा रही आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खिलाड़ियों के सामने कई नयी चुनौतियां पेश आयेंगी और सफलता हासिल करने लिये विचारों की स्पष्टता अहम होगी।
डब्ल्यूटीएफ स्पोट्र्स एप के वैश्विक ब्रांड दूत चुने जाने के बाद रैना ने वेबिनार में कहा, यह आईपीएल यह देखने के लिये काफी दिलचस्प होगा कि खिलाड़ी कैसे सोच रहे हैं।
उन्होंने कहा, आप विभिन्न तरह के हालात में खेलोगे और आईसीसी के भी बहुत सारे प्रोटोकॉल होंगे और साथ ही आपको हर दूसरे-तीसरे हफ्ते में कोविड-19 परीक्षण से गुजरना होगा।
रैना ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि कोविड-19 से संबंधित सभी जांच आईपीएल से पहले हो जायेंगी और हम दिमागी तौर पर अच्छी स्थिति में होंगे क्योंकि पिछले पांच महीने से हम घर पर बैठे थे और यह देखना दिलचस्प होगा कि हम मैदान पर कैसा प्रदर्शन करते हैं।
6