नई दिल्ली। अगले साल जापान की राजधानी में होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों में आईनोक्स ग्रुप भारत का आधिकारिक प्रायोजक होगा। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। आईओए के साथ हुए करार के चलते मल्टीप्लेक्स कंपनी पूरे देश में अपने मल्टीप्लेक्स में भारतीय टीम का प्रमोशन कर उसका समर्थन करेगी।
आइनोक्स इससे पहले भी कई टीमों और लीगों के साथ टेबुल टेनिस, फुटबाल, बैडमिंटन, रनिंग, बास्केटबाल और क्रिकेट के जुड़ चुका है। आईओए के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा और महा सचिव राजीव मेहता ने एक संयुक्त बयान में कहा, आईनोक्स ग्रुप के साथ यह साझेदारी कर हम काफी खुश हैं जो हमारे खिलाड़ियों और संगठनों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। हम आइनोक्स ग्रुप और मिस्टर जैन का इस मुश्किल स्थिति में भारतीय टीम का समर्थन करने के लिए शुक्रिया अदा करते हैं।