28 C
Patna
Thursday, September 21, 2023

चोटग्रस्त नाथन लायन एशेज सीरीज से बाहर

लंदन। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑफ-स्पिनर नेथन लायन दाहिनी पिंडली की मांसपेशी फट जाने के कारण इंग्लैंड के विरुद्ध तीसरे एशेज टेस्ट से बाहर हो गये हैं जिसके बाद युवा प्रतिभा टॉड मर्फी एकादश में उनकी जगह लेंगे।

उल्लेखनीय है कि लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन फील्डिंग के दौरान लायन की दाहिनी पिंडली में चोट लगी थी। लायन भले ही दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिये उतरे, लेकिन उनके स्थान पर फील्डिंग मैट रेनशॉ ने की थी।

लायन ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल स्टाफ से मुलाकात की, जिसके बाद उनके इंग्लैंड दौरे के समापन की पुष्टि हो गयी। लॉर्ड्स उनका लगातार 100वां टेस्ट था और ऑस्ट्रेलिया 101 टेस्ट मैचों में पहली बार लायन के बिना मैदान पर उतरेगी।

इसी बीच, ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने पुष्टि की कि इस साल भारत में पदार्पण करने वाले ऑफ-स्पिनर मर्फी आगामी तीन टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलियाई एकादश का हिस्सा होंगे।

मैकडोनाल्ड ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम अपनी गेंदबाजी में एक स्पिनर रखना पसंद करेंगे। जैसा कि आपने देखा (रविवार को) निश्चित समय पर हमें दूसरे छोर पर नेथन के बिना अलग तरीके से खेलना पड़ा, जिसके हम आदी नहीं हैं। कभी-कभी यह थोड़ा अव्यवस्थित दिखता था इसलिए हम उस स्पिन विकल्प को रखना पसंद करते हैं।”

तीसरे पुरुष एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीवन स्मिथ (उप-कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, जॉश हेज़लवुड, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड, माइकल नेसर, मार्कस हैरिस, मिचेल मार्श, जिमी पीरसन (विकेटकीपर)।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles