27 C
Patna
Friday, November 22, 2024

INDWvENGW : दीप्ति शर्मा के पंजे से इंग्लैंड ढेर,भारत ड्राइविंग सीट पर

मुंबई, 15 दिसंबर। दीप्ति शर्मा (सात रन पर पांच विकेट) के कातिलाना प्रदर्शन की बदौलत भारत ने मेहमान इंग्लैंड को पहली पारी को सस्ते में समेट कर पहले और एकमात्र टेस्ट को अपनी गिरफ्त में ले लिया।

डीवाई पाटिल स्टेडियम में शुक्रवार को दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय भारत ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 186 रन बना लिये थे और उसकी कुल बढ़त 478 रन की हो चुकी थी। भारत ने अपनी पहली पारी में 428 रन बनाये थे जिसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 35.3 ओवर के खेल में 136 रन बनाकर सिमट गयी थी। आज के दिन कुल 19 विकेट गिरे।

इंग्लैंड की पहली पारी में रेणुका सिंह ने सोफिया डंकले (11) को क्लीन बोल्ड कर दिया जबकि पूजा वस्त्राकर ने हीथर नाइट (11) और टैमी ब्यूमोंट (10) को आउट कर दिया। इंग्लैंड की ओर से नैट साइवर-ब्रंट (70 गेंदों पर 59, 10×4) सबसे सफल बल्लेबाज रही जबकि डेनिएल व्याट (19) ने अपनी संक्षिप्त पारी में साहस के साथ मेजबान गेंदबाजों का सामना किया।

इस दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए तेजी से बदलाव किए। दीप्ति के आने के तुरंत बाद यह चाल काम कर गई और उन्होने पहले ही ओवर में वायट को शॉर्ट-लेग पर कैच कराकर एक नाटकीय पतन की शुरुआत की। इंग्लैंड के सात बल्लेबाजों को केवल 28 रन जोड़कर पवेलियन लौटना पड़ा।

भारत ने इंग्लैंड को फॉलोऑन नहीं दिया और तेजी से रन बनाने के इरादे से दूसरी बार बल्लेबाजी करने उतरा।

सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (26) और शैफाली वर्मा (33) ने 61 रनों की शुरुआती साझेदारी की। एक्लेस्टोन की गेंद पर शॉर्ट लेग पर कैच आउट होने के बाद मंधाना पवेलियन लौट गईं जबकि शैफाली एक बड़ा हिट लगाने के बाद लॉन्ग-ऑन पर कैच आउट हो गईं। यास्तिका भाटिया (9) और जेमिमा रोड्रिग्स (27) शॉर्ट लेग पर जोरदार बचाव करते हुए आउट हो गईं। ऑफस्पिनर चार्ली डीन ने दीप्ति (20) को वापस भेजा। उंगली में हेयरलाइन फ्रैक्चर के कारण शुभा सतीश बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरीं। दिन का खेल खत्म होने के समय हरमनप्रीत 44 रन पर क्रीज पर मौजूद थीं। उन्होंने वस्त्रका (17) के साथ 53 रनों की साझेदारी की।

संक्षिप्त स्कोर

भारत 428 (शुभा सतीश 69, जेमिमा रोड्रिग्स 68, यास्तिका भाटिया 66, दीप्ति शर्मा 67; लॉरेन बेल 3-67, सोफी एक्लेस्टन 3-91) और 186/6 (हरमनप्रीत कौर 44*; चार्ली डीन 4-68) इंग्लैंड 136 रन (नैट साइवर-ब्रंट 59, दीप्ति शर्मा 5-7) ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights