अहमदाबाद। कप्तान विराट कोहली (नाबाद 73) और युवा बल्लेबाज ईशान किशन (56) के शानदार अर्धशतकों से भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टी-20 मुकाबले में रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आसानी से सात विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली।

इंग्लैंड ने 20 ओवर में छह विकेट पर 164 रन बनाये जबकि भारत ने 17.5ओवर में तीन विकेट पर 166 रन बनाकर जीत अपने नाम की और पहले मैच में मिली हार को पीछे छोड़ दिया।
विराट ने कप्तानी पारी खेलते हुए अपना 26वां टी-20 अर्धशतक बनाया जबकि युवा किशन ने अपने पदार्पण टी-20 मैच में अर्धशतक बनाने की उपलब्धि हासिल की। विराट ने 18वें ओवर में क्रिस जॉर्डन पर चौका और छक्का मारकर मैच समाप्त कर दिया।


