अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम मैच के पहले दिन कई शानदार रिकॉर्ड बने। पहले दिन इंग्लैंड की पहली पारी 205 रनों पर सिमट गई। भारत ने भी पहले दिन की खेल समाप्ति तक 24 रन बना लिये हैं। तो आइए डालते हैं पहले दिन बने Records पर एक नजर
1. इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन स्टोक्स ने टेस्ट कैरियर का 24वां अर्धशतक जमाया। वे अबतक 10 शतक जमा चुके हैं।
2. इस सीरीज में बेन स्टोक्स बनाम ऑफ स्पिन गेंदबाजी काफी अहम रही है। अबतक उन्होंने ऑफ स्पिन गेंदबाजों की 208 गेंदें खेली हैं जिसमें 81 रन बनाये और वे पांच बार इस पर ही आउट हुए हैं।

3. मोटेरा की पिच पर टेस्ट विकेट चटकाने के मामले में अक्षर पटेल ने कपिलदेव को पीछे छोड़ते हुए तीसरे नंबर पर आ गए हैं। अक्षर पटेल ने इंग्लैंड की पहली पारी में चार विकेट चटकाये हैं और अबतक मोटरा की पिच पर उन्होंने 15 विकेट हासिल किये हैं। नंबर वन पर 36 विकेट लेकर अनिल कुंबले हैं। हरभजन सिंह 19 विकेट के साथ दूसरे नंबर है। कपिलदेव ने यहां 14 विकेट चटकाये हैं। प्रज्ञान ओझा और डैनियर विटोरी के खाते में 13-13 विकेट है।
4. रोहित शर्मा ने आज 4 रन के स्कोर पर पहुंचते ही इस टेस्ट सीरीज में अपने 300 रन पूरे कर लिए हैं. उनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज ने अब तक इस टेस्ट सीरीज में अपने 200 रन भी पूरे नहीं किये हैं।
5. एक घरेलू टेस्ट सीरीज में 2 बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज़ :
एमएल जयसिम्हा बनाम ऑस्ट्रेलिया (वर्ष 1964 )
फारूख इंजीनियर बनाम वेस्टइंडीज (वर्ष 1974-75)
सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज (वर्ष 1983)
शिखर धवन बनाम साउथ अफ्रीका (वर्ष 2015)
शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड (वर्ष 2021)

6. एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज्यादा बार एलबीडब्लू आउट होने वाले कप्तान के मामले में जो रुट अब दूसरे नंबर पर हैं। वे इस टेस्ट सीरीज में अबतक पांच बार एलबीडब्ल्यू आउट हो चुके हैं। इनसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के किम ह्यूजेस एक टेस्ट सीरीज में 1981 में सात बार पगबाधा आउट हुए थे। भारत के खिलाफ 2006 में खेली गई टेस्ट सीरीज में ब्रायन लारा भी पांच बार पगबाधा आउट होने वाले कप्तान हैं। वर्ष 2012 इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में पांच बार मिस्बाह उल हक भी पगबाधा आउट होने वाले कप्तान हैं।
7.इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टॉ का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड सुधरने का नाम ही नहीं ले रहा है। पिछले नौ टेस्ट पारियों में जॉनी बेयरस्टॉ हर बार फेल हो जा रहे हैं। पिछले नौ पारियों में जॉनी बेयरस्टॉ ने 15,0,6,0,0,18,0,0,28 रन बनाये हैं यानी कुल मिला कर 67 रन।

8. घर में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल करने के मामले में आर अश्विन अभी चौथे नंबर पर हैं। घर में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट मुथैया मुरलीधरन (493 ) ने चटकाया है। इसके बाद अनिल कुंबले (350), शेन वार्न (319 ), आर अश्विन (281) और रंगना हेराथ (278) हैं।
9. अक्षर पटेल के लिए टेस्ट सीरीज अबतक काफी अहम रही है। उन्होंने अबतक कुल 22 विकेट चटकाये हैं। अबतक खेली गई पांच पारियों में अक्षर पटेल का 20-3-40-2 (दूसरा टेस्ट), 21-5-60-5 (दूसरा टेस्ट), 21.4-6-38-6 (तीसरा टेस्ट), 15-0-32-5 (तीसरा टेस्ट) और 26-7-68-4 (चौथा टेस्ट) यह रिकॉर्ड रहा है।
10 . जेम्स एंडरसन ने शुभमन गिल को आज शून्य के स्कोर पर आउट किया। वह टेस्ट में बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा शून्य पर आउट करने के मामले में ग्लेन मैकग्रा (104) के साथ संयुक्त रूप से नंबर-1 स्थान पर आ गए हैं।
104 – जेम्स एंडरसन *
104 – ग्लेन मैक्ग्रा
102 – शेन वार्न
102 – मुरलीधरन
83 – डेल स्टेन

 
			        