पटना, 1 जनवरी। कुमार क्लब, गर्दनीबाग के तत्वावधान में आगामी 2 जनवरी यानी गुरुवार से स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी ग्राउंड) में इंद्रदेव राय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। यह जानकारी आयोजन अध्यक्ष पूर्व वार्ड पार्षद राम ईश्वर प्रसाद उर्फ साधू गोप ने दी।
उन्होंने बताया कि पटना जिला क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त इस टूर्नामेंट में पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग खेलने वाली 8 टीमें खेलेंगी। मैच टी20 फॉरमेट पर खेला जायेगा। मुकाबले नॉकआउट होंगे।
प्रतियोगिता का उद्घाटन गुरुवार को पूर्व विधान पार्षद संजय सिंह करेंगे। इस मौके पर कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे। उद्घाटन मुकाबला ब्लेज क्रिकेट क्लब और एलबीएस क्रिकेट क्लब के बीच खेला जायेगा।

इस प्रतियोगिता में ब्लेज क्रिकेट क्लब, एलबीएस क्रिकेट क्लब, यूथ यूनियन क्लब, नेशनल एसी, करबिगहिया क्रिकेट क्लब, कुमार क्लब, विद्यार्थी एसी, अनीसाबाद क्रिकेट क्लब की टीमें हिस्सा लेंगी।
उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट के विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा प्लेयरों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जायेगा। साथ ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर समेत कई पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही उदीयमान खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
