इंदौर। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के धमाकेदार दोहरे शतक की मदद से भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां छह विकेट पर 493 रन बनाकर मैच पर अपना मजबूत शिकंजा कस दिया।
अग्रवाल ने 329 गेंदों पर 243 रन की बड़ी और आकर्षक पारी खेली जिसमें 28 चौके और आठ छक्के शामिल हैं। उन्होंने अंजिक्य रहाणे (86) के साथ चौथे विकेट के लिये 190 रन की बड़ी साझेदारी की। इसके अलावा उन्होंने चेतेश्वर पुजारा (54) के साथ दूसरे विकेट के लिये 91 और रविंद्र जडेजा (नाबाद 60) के साथ पांचवें विकेट के लिये 123 रन जोड़े। कप्तान विराट कोहली हालांकि नाकाम रहे और खाता खोले बिना ही पवेलियन लौटे।
भारत ने इस तरह से बांग्लादेश पर 343 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है। बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 रन पर सिमट गयी थी। अग्रवाल ने मेहदी हसन मिराज पर लांग आन पर छक्का जड़कर दिलकश अंदाज में अपना दूसरा दोहरा शतक पूरा किया। उन्होंने अपना पहला दोहरा शतक इस साल अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में लगाया था। वह भारत की तरफ से दो या इससे अधिक दोहरे शतक लगाने वाले 12वें बल्लेबाज बन गये हैं।
अपना आठवां टेस्ट मैच खेल रहा यह 28 वर्षीय सलामी बल्लेबाज छक्के से दोहरा शतक पूरा करने वाला दूसरा भारतीय क्रिकेटर है। रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी।
अग्रवाल जब 150 रन पर पहुंचे तो कोहली ने खुश होकर उन्हें दो उंगलियां दिखायी जिसका मतलब था कि क्रीज पर डटे रहो और फिर से दोहरा शतक जड़ो। अग्रवाल ने जब अपने कप्तान की इच्छा को हकीकत में बदला तो कोहली और पूरी टीम खुशी से झूम उठी।