इंदौर। एमपीसीए के तत्वावधान में आईडीसीए द्वारा आयेाजित एमपीसीए टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में श्रीराम स्पोट्र्स ने स्टार क्लब को 97 रन से हराया।
जिमखाना मैदान पर खेले गए मैच में श्रीराम स्पोर्ट्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरो में 5 विकेट पर 208 रनों का विशाल स्कोर खडा किया। धर्मेश पटेल ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंद में 127 रन (10 छक्के, 11 चौके) बनाये। गौतम रघुवंशी ने 40 रन बनाये। सौरभ सोनकर ने 3 विकेट लिये।
जवाब में स्टार क्लब 111 रनों पर सिमट गई और यह मैच 97 रनों से हार गई। नितेश बागोरा ने 22 रन बनाये। धर्मेश पटेल ने दोहरा प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक सहित 3 विकेट लिये। केट
एनडीपीएस जीता
इसी स्पर्धा के अंतर्गत एक अन्य मैच एनडीपीएस मैदान पर इंदौर कोल्ट्स व एनडीपीएस के मध्य खेला गया। कोल्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरा में 9 विकेट पर 71 रन बनाये। अमरनाथ यादव ने 4 विकेट लिये। जवाब में एनडीपीएस ने 12 ओवरो में 2 विकेट पर 75 रन बनाकर यह मैच 8 विकेट से जीत लिया। रिषभ चौबे ने 24 रन, निखिल मिश्रा ने 21 रन एवं अनुराग वाघे ने 27 रन बनाये। रजत बिरानी को 1 विकेट मिला।
एकेसीए जीता
इसी स्पर्धा के अंतर्गत एक अन्य मैच जिमखाना मैदान पर एकेसीए व इंदौर स्पोट्स के मध्य खेला गया जिसमें एकेसीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरो में 7 विकेट पर 149 रन बनाये। अथर्व जोशी ने 66 एवं माधव तिवारी ने 19 रन बनाये। अजय जैन, अभय गोतम व आयुष वर्मा ने 2-2 विकेट लिये। जवाब में इंदौर स्पोर्ट की टीम 20 ओवरो में 8 विकेट पर 131 रनों पर सिमट गई। सर्वाधिक 77 रन शुभम शर्मा ने बनाये। आयुष जोशी ने 3 व यश पुराणिया ने 2 विकेट लिये।
मां कनकेश्वरी क्लब विजयी
इसी स्पर्धा के अंतर्गत एक अन्य मैच एनडीपीएस मैदान पर खनूजा क्लब एवं एमकेसीसी के मध्य खेला गया जिसमें एमकेसीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरो में सभी विकेट खोकर 132 रन बनाये। आषुतोष शर्मा ने 55 रनों का योगदान दिया। बालकिशन पाटीदार ने 4 व गौरव नामदेव ने 2 विकेट लिये।
जवाब में खनूजा क्लब की टीम 20 ओवरो में 5 विकेट पर 129 रन ही बना पाई और यह मैच 2 रनों से हार गई। रितेश गुडगे ने 50 रन एवं आभास अग्रवाल ने नाबाद 32 रनों का योगदान दिया। अभिनव, मेहुल, कुणाल व राजेश्वरी ने 1-1 विकेट लिया। इसी स्पर्धा के अंतर्गत कल जीमखाना, रालामंडल एवं एनडीपीएस मैदान पर कुल 6 मैच खेले जायेंगे।