भुवनेश्वर। कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर एफआईएच प्रो लीग में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाली महिला हॉकी मैच को रद्द कर दिया गया है। कोविड-19 का मामला विपक्षी टीम की ओर है।
अबतक दो मैच रद्द हो चुके हैं। सविता की अगुआई वाली टीम तालिका में शीर्ष पर पहुंच जायेगी। भारतीय टीम को इन रद्द हुए मैचों से छह अंक (प्रत्येक मैच से तीन-तीन अंक) मिले हैं।
इन दोनों मैचों को पहले यहां कलिंगा स्टेडियम में दो और तीन अप्रैल को होना था लेकिन इंग्लैंड में कोविड-19 मामलों और चोटिल खिलाड़ियों की काफी संख्या के कारण स्थगित कर दिया गया था।
विश्व संचालन संस्था एफआईएच ने एक बयान में कहा, ‘‘एफआईएच हॉकी प्रो लीग के भारत और इंग्लैंड महिला टीमों के बीच भारत के भुवनेश्वर में दो और तीन अप्रैल को होने वाले मैचों को दुर्भाग्य से आखिर में रद्द करना पड़ेगा जिन्हें इंग्लैंड की टीम में कोविड-19 के काफी मामलों और चोट के कारण स्थगित किया गया था।