इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 3 वनडे सीरीज के लिए भारती टीम की घोषणा कर दी गई है। सीरीज के वनडे मैच क्रमशः 23, 26 और 28 मार्च को खेले जाएंगे। यह सभी मैच पुणे क्रिकेट स्टेडियम में होंगे। इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। चुनी गई भारतीय टीम की कप्तानी विराट कोहली के कंधो पर है। वहीं रोहित शर्मा टीम के उपकप्तान होंगे।
टी-20 में जगह बनाने वाले राहुल तेवतिया, वरुण चक्रवर्ती और ईशान किशन को वनडे टीम में जगह नहीं दी गई है। वहीं चोट के चलते रविन्द्र जडेजा और मोहम्मद शमी को भी भारतीय टीम से बाहर रखा गया है।
जसप्रीत बुमराह को भी उनके निजी कारणों के चलते वनडे टीम में नहीं चुना गया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम से बाहर रहे, ऋषभ पंत की टी-20 के बाद वनडे सीरीज में भी वापसी हो गई है। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा, सूर्यकुमार यादव और क्रुनाल पंड्या को पहली बार टीम में जगह दी गई है।
भारत की एकदिवसीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर।