18 C
Patna
Tuesday, December 24, 2024

टी-20 सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत से शुरुआत

कैनबरा।  वनडे सीरीज गंवा चुकी भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रही टी-20 सीरीज में जीत से शुरुआत की। केएल राहुल  और रवींद्र जडेजा की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से हराया। भारत ने पहले खेलते हुए सात विकेट पर 161 रन बनाये। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 150 रन  बनाये।

राहुल ने 40 गेंद में 51 रन बनाये लेकिन बीच के ओवरों में लेग स्पिनर एडम जाम्पा और हरफनमौला मोइजेस हेनरिक्स ने भारतीयों पर दबाव बनाये रखा । जाम्पा ने चार ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया जबकि हेनरिक्स ने 22 रन देकर तीन विकेट चटकाये ।

दोनों ने 11वें से 15वें ओवर के बीच रन नहीं बनने दिये लेकिन बाद में जडेजा ने आखिरी ओवरों में जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंद में नाबाद 44 रन बनाये ।

भारत ने 11वें से 15वें ओवर के बीच 22 रन बनाकर तीन विकेट गंवाये । संजू सैमसन 15 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए । मनीष पांडे (आठ गेंद में दो रन) और राहुल भी इसी दौरान पवेलियन लौटे ।

हैमस्ट्रिंग खिंचाव के बावजूद डटकर बल्लेबाजी करने वाले जडेजा ने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने आखिरी दो ओवर में जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क को नसीहत देते हुए 34 रन निकाले ।

इससे पहले राहुल ने अपनी पारी में पांच चौके ओर एक छक्का लगाया । वनडे श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करने वाले पंड्या और सैमसन पिच की उछाल पर चकमा खा गए ।

मिशेल स्टार्क ने 34 रन देकर दो विकेट लिये लेकिन डैथ ओवरों में महंगे साबित हुए । शुरूआत में उन्होंने 145 की गति से गेंदबाजी करते हुए शिखर धवन को बोल्ड किया । उधर राहुल ने हेजलवुड को थर्डमैन पर पहला चौका लगाया। इसके बाद जाम्पा को कवर ड्राइव पर चौका जड़ा ।

अनुभवहीन लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन ने लगातार शॉर्ट गेंदें डाली लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली (नौ) का कीमती विकेट भी लिया जो रिटर्न कैच देकर लौटे ।

राहुल और सैमसन ने हालांकि उनकी गेंद पर छक्के जड़े । राहुल ने 37 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया । हेनरिक्स ने सैमसन को आफ कटर पर स्वेपसन के हाथों लपकवाया ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights