Thursday, February 20, 2025
Home बिहारक्रिकेट इंडियन क्रिकेट एकेडमी को East Champaran District A Division Cricket League का खिताब

इंडियन क्रिकेट एकेडमी को East Champaran District A Division Cricket League का खिताब

फाइनल में इंडियन क्रिकेट एकेडमी ने एमजेके सुगौली टीम को 6 विकेट से हराया

by Khel Dhaba
0 comment

ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (इसीडीसीए) के तत्वावधान में संपन्न प्रदीप नंदन शर्मा स्मृति पूर्वी चंपारण ए डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का खिताब इंडियन क्रिकेट एकेडमी, अरेराज ने जीत लिया।

फाइनल में  इंडियन क्रिकेट एकेडमी अरेराज ने एम जे के सुगौली को 6 विकेट से हराकर लीग चैम्पियन का खिताब अपने नाम कर लिया।

 

ग्राउंड-3 पर खेले गए फाइनल मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए एम जे के सुगौली की टीम ने नितेश के 39 रन व सरफराज के 19 रन की पारी की बदौलत 117/10 (20.3) स्कोर खड़ा किया।

इंडियन क्रिकेट एकेडमी अरेराज के गेंदबाज दिपांशु व प्रत्यक्ष ने 2-2 विकेट लिए।

जवाब में इंडियन क्रिकेट एकेडमी अरेराज की टीम रौनक के 54 रन व प्रियांशु के 25 रन की पारी की बदौलत 118/4(28) का स्कोर बनाकर फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया।

एम जे के सुगौली टीम के गेंदबाज सरफराज ने 2 विकेट व अनमोल ने 1 विकेट लिया।

मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए इंडियन क्रिकेट एकेडमी अरेराज के खिलाड़ी रौनक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जी. के. स्पोर्ट्स के सौजन्य से इसीडीसीए सचिव रवि राज द्वारा दिया गया।

मैच में अम्पायर की भूमिका में कुमार राज व मो. तैयब रहे वही स्कोरर व कन्वेनर क्रमशः प्रभात कुमार व अभिषेक कुमार छोटू रहे।

मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि बीसीए ने मेन्स सीनियर व अंडर-23 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट का शेडयूल जारी कर दिया हैं। पूर्वी चंपारण जिला टीम (सीनियर व अंडर-23) के चयन के लिए जल्द इसीडीसीए ट्रायल आयोजित करेगा। इसके उपरांत एलीट ग्रुप के सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेले जायेंगे।

मौके पर बीसीए गवरनिंग काउंसिल कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम,इसीडीसीए सचिव रवि राज,संयुक्त सचिव कन्हैया प्रसाद,क्लब प्रतिनिधि अयाज अहमद,खिलाड़ी प्रतिनिधि मधुरेन्द्र कुमार सिंह व ब्यूटी कुमारी, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन व अमित कुमार गुड्डु,संत कुमार,रवि चुटुन,रामप्रकाश सिन्हा इत्यादि की उपस्थिति रही।

 

 

 

 

 

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2021 – All Right Reserved. Designed and Developed by PenciDesign

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights