भारतीय निशानेबाजों ने चांगवोन 2022 पैरा-शूटिंग विश्व कप में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए आयोजन के छठे दिन मंगलवार को तीन पदक जीते।
विश्व की नंबर पांच शूटर रुबीना फ्रांसिस ने पी2 महिला 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 में कांस्य पदक हासिल किया।
साथ ही रुबीना ने निशा और सुमेधा के साथ मिलकर पी2 महिला टीम 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 में चांदी का तमगा जीता।
सिंहराज अधाना, दीपेंद्र सिंह और संदेश की टीम ने पी1 पुरुष टीम 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 में रजत हासिल किया। भारत अब तक चांगवोन 2022 में एक स्वर्ण, चार रजत और चार कांस्य सहित नौ पदक जीत चुका है।
9
previous post