बेंगलुरु। भारत ने श्रीलंका की दूसरी पारी को तीसरे ही दिन समेटकर गुलाबी गेंद से खेला गया दूसरा क्रिकेट टेस्ट 238 रन से जीतकर श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर ली।
दो टेस्ट में जीत से भारत को 24 अंक मिले लेकिन रोहित शर्मा की टीम प्रतिशत अंक कम होने के कारण विश्व चैम्पियनशिप तालिका में पांचवें स्थान पर बनी हुई है। भारत के 77 अंक हैं।
जीत के लिये 447 रन के दुरूह लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम ने तीसरे दिन के शुरूआती सत्र में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन टर्न और असमान उछाल लेती पिच पर भारतीय गेंदबाजों का सामना करना उनके लिये मुश्किल था। अपने कल के स्कोर एक विकेट पर 28 रन से आगे खेलते हुए श्रीलंकाई टीम के लिये दिमुथ करूणारत्ने ने 107 रन बनाये। श्रीलंका की टीम चाय के बाद दूसरी पारी में 208 रन पर आउट हो गई।
बायें हाथ के बल्लेबाज करूणारत्ने ने अपना 14वां टेस्ट शतक जसप्रीत बुमराह को चौका लगाकर पूरा किया । उन्हें क्रीज पर जमने में समय जरूर लगा लेकिन बाद में उन्होंने सहज होकर खेला। बुमराह ने 23 रन देकर तीन विकेट लिये। मैच में वह 47 रन देकर आठ विकेट लेने में कामयाब रहे। अपनी धरती पर एक पारी के पांच विकेट उन्होंने पहली बार लिये थे।
रविचंद्रन अश्विन ने चार, अक्षर पटेल ने दो और रविंद्र जडेजा ने एक विकेट लिया। भारत इससे पहले अपनी धरती पर गुलाबी गेंद के दोनों टेस्ट जीते थे। बांग्लादेश को कोलकाता में 2019 में और इंग्लैंड को अहमदाबाद में 2021 में भारतीय टीम ने दिन रात के टेस्ट में हराया था।
- पटना जिला Cricket League फरवरी के आखिरी सप्ताह से
- East Champaran District Cricket League में एम जे के सुगौली व चम्पारण क्रिकेट क्लब विजयी
- बेगूसराय अंडर-19 क्रिकेट लीग में बछवारा की टीम 4 विकेट से जीती
- आशा बाबा चैपियंस ट्रॉफी Cricket Tournament में वारियर्स और जाबांज की टीमें जीती
- Kaimur District Senior Cricket League में सौरभ बने प्लेयर ऑफ द मैच
- क्रिक क्रैश क्लब अंडर-14 Cricket Tournament 12 फरवरी से
- नीरज झा मेमोरियल अनुमंडलस्तरीय इनामी Cricket Tournament 14 फरवरी से मधुबनी में
- Madhubani District Cricket Association की कार्यकारिणी में लिये गए कई फैसले