19 C
Patna
Wednesday, March 22, 2023

एशियाई लॉन बॉल चैंपियनशिप में भारत को स्वर्ण पदक

एशियाई लॉन बॉल चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, खिताब पर कब्जा
कॉमनवेल्थ मेडलिस्ट झारखंड की रूपा रानी तिर्की और लवली चौबे के शानदार खेल की बदौलत एशियाई लॉन बॉल में भारत को स्वर्ण पदक जीता।

21 से 26 फरवरी तक मलेशिया में आयोजित हो रही 14वीं एशियाई लॉनबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने पहले राउंड में मलेशिया से हार के बाबजूद जबरदस्त वापसी की। फिर शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल में मलेशिया को 17-16 से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया और स्वर्ण पदक जीता।

इसके पूर्व भारतीय महिला फोर्स टीम ने सेमीफाइनल में हांगकांग को 14-11 से पराजित किया था। भारतीय टीम में कॉमन वेल्थ मेडलिस्ट झारखंड की बेटी रूपा रानी तिर्की (DSO रामगढ़), लवली चौबे (झारखंड पुलिस) और दिल्ली की पिंकी कुमारी के साथ असम की नैनमोनी सकिया विमेन फोर्स टीम ने मिलकर भारत का सिर एक फिर ऊंचा किया।

साभार : स्पोट्र्सझारखंड.कॉम

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles