कोलंबो, 4 अक्टूबर। महिला वनडे विश्व कप 2025 में रविवार यानी 5 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। पिछले मुकाबलों में एकतरफा दबदबा बनाने वाली हरमनप्रीत कौर की भारतीय टीम इस बार भी जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। कोलंबो में दोपहर 3 बजे से शुरू होने वाले इस मैच में टीम इंडिया अपनी स्क्वाड की गहराई और संयोजन को परखने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
भारत का अब तक अजेय रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच अब तक 27 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले हुए हैं। इनमें भारत ने 24 में जीत दर्ज की है जबकि पाकिस्तान सिर्फ तीन टी20 मैच ही जीत पाया है। वनडे प्रारूप में भारत का रिकॉर्ड 11-0 है। यानी, भारत अब तक पाकिस्तान से एक भी वनडे नहीं हारा है।
विश्व कप में मजबूत शुरुआत के बाद भारत का लक्ष्य रनरेट सुधारना
पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 59 रन से हराया, जबकि पाकिस्तान को बांग्लादेश से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम वर्तमान में अंकतालिका में चौथे स्थान पर है और इस मैच के ज़रिए नेट रन रेट सुधारने पर ध्यान देगी।
हरमनप्रीत की सेना आत्मविश्वास से भरी
पिछले मुकाबले में शीर्ष क्रम के जल्दी आउट होने के बावजूद भारत के निचले क्रम ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को 250 से ऊपर पहुंचाया। भारत की बल्लेबाजी उसकी सबसे बड़ी ताकत है, जबकि गेंदबाजी में रेणुका सिंह ठाकुर की वापसी टीम को अतिरिक्त धार दे सकती है।
पाकिस्तान की सबसे बड़ी कमजोरी – बल्लेबाजी
पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने पहले मैच में निराश किया था और पूरी टीम ढह गई थी। कप्तान फातिमा सना और डायना बेग की गेंदबाजी अच्छी रही, लेकिन बड़ा स्कोर न बना पाने के कारण टीम मैच से बाहर हो गई। भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ जीत के लिए पाकिस्तान को चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा।
तनावपूर्ण माहौल में रोमांचक जंग की उम्मीद
पुरुष टीमों की तरह महिला टीमों के मैच में भी तनावपूर्ण माहौल रहने की संभावना है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से परहेज कर सकते हैं, जिससे मुकाबले में अतिरिक्त रोमांच जुड़ जाएगा।
संभावित टीमें
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रॉड्रिग्स, रिचा घोष, उमा छेत्री, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरूंधति रेड्डी, क्रांति गौड़।
पाकिस्तान: फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली सिद्दीकी, आलिया रियाज, डायना बेग, ऐमन फातिमा, नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, ओमाइमा सोहेल, रमीन शमीम, सदफ शमास, सादिया इकबाल, शावाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, सईदा आरूब शाह।
मैच का समय: दोपहर 3 बजे से, कोलंबो