भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में (Commonwealth Games 2022) अपने सबसे महत्वपूर्ण मैच में शानदार खेल दिखाया। टीम ने बारबाडोस को 100 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। भारतीय टीम को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से 3 विकेट से हार मिली थी, लेकिन टीम ने दूसरे मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर शानदार वापसी की थी। बारबाडोस के खिलाफ जेमिमा रोड्रिग्ज ने नाबाद 56 रन की बेहतरीन पारी खेली। भारत के 4 विकेट पर 162 रन के जवाब में बारबाडोस की टीम 8 विकेट पर 62 रन ही बना सकी।
भारत कॉमनवेल्थ गेम्स महिला क्रिकेट के सेमीफाइनल में
18