सिलहट। शेफाली वर्मा (42 रन) की विस्फोटक पारी और दीप्ति शर्मा (7 रन देकर 3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी से भारत ने गुरुवार को सेमीफाइनल में थाईलैंड को 74 रन से हरा महिला एशिया कप 2022 के फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में भारत का मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाले सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा।
भारत ने थाईलैंड को 20 ओवर में 149 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में थाईलैंड नौ विकेट के नुकसान पर 74 रन ही बना सकी।
शेफाली ने 28 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्का लगा 42 रन बनाये। उनकी पारी की बदौलत भारत आखिरी ओवरों में रनगति रुकने के बावजूद थाईलैंड को 148 रन का लक्ष्य दे सका।