24 C
Patna
Thursday, November 21, 2024

पाकिस्तान को दस विकेट से हरा भारत अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में

पोटचेफ्सट्रूम। सुशांत मिश्रा की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन और ओपनर यशस्वी जायसवाल (नाबाद 105) व देव्यांश सक्सेना (नाबाद 59 रन) की शानदार बैटिंग की बदौलत भारत ने मंगलवार को यहां आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को दस विकेट से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।

टॉस जीत कर पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 43.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 172 रन बनाये। जवाब में भारत ने 35.2 ओवर में बिना विकेट खोए 173 रनों के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।  इसके पहले सुशांत मिश्रा ने 28 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि कार्तिक त्यागी (32 रन पर दो विकेट) और रवि बिश्नोई (46 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट हासिल किए जिससे पाकिस्तान की अंडर-19 टीम 43.1 ओवर में सिमट गई। पाकिस्तान ने अंतिम छह विकेट सिर्फ 26 रन जोड़कर गंवाए।

पाकिस्तान की ओर से कप्तान रोहेल नजीर ने 102 गेंद में छह चौकों की मदद से सर्वाधिक 62 रन की पारी खेली जबकि सलामी बल्लेबाज हैदर अली (56) ने भी अर्धशतक जड़ा। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 62 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की। इन दोनों के अलावा मोहम्मद हारिस (21) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए।

इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान रोहेल ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन टीम ने नौवें ओवर में 34 रन के स्कोर तक ही सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हुरेरा (04) और फहद मुनीर (00) के विकेट गंवा दिए। हुरेरा को तेज गेंदबाज मिश्रा ने स्क्वायर लेग पर दिव्यांश सक्सेना के हाथों कैच कराया। मुनीर भी इसके बाद लेग स्पिनर बिश्नोई की गेंद पर अथर्व अंकोलेकर को कैच दे बैठे। मुनीर 16 गेंद खेलने के बावजूद खाता भी नहीं खोल पाए।

हैदर और रोहेल ने इसके बाद पारी को संभाला। रोहेल को शुरुआत में जूझना पड़ा लेकिन लय में आने के बाद उन्होंने कुछ आकर्षक शाट खेले। रोहेल ने तेज गेंदबाज आकाश सिंह पर चौके के साथ 14वें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। हैदर ने भी अंकोलेकर और बिश्नोई पर चौके जड़े।

हैदर ने बिश्नोई पर चौके के साथ 70 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। पाकिस्तान के रनों का शतक 27वें ओवर में पूरा हुआ लेकिन अगले ओवर में लेग स्पिनर यश्स्वी जायसवाल की गेंद पर हैदर प्वाइंट पर बिश्नोई को कैच दे बैठे। रोहेल ने इसके बाद जायसवाल और मिश्रा पर चौके जड़े लेकिन कासिम अकरम (09) उनके साथ गलतफहमी का शिकार बनकर रन आउट हो गए।

मोहम्मद हारिस ने आते ही आक्रामक तेवर दिखाए। उन्होंने बिश्नोई पर चौके और छक्का जड़ा लेकिन बायें हाथ के स्पिनर अंकोलेकर की गेंद पर सक्सेना ने डीप स्क्वायर लेग पर उनका शानदार कैच लपका। हारिस ने 15 गेंद में 21 रन बनाए।

रोहेल ने अंकोलेकर की गेंद पर एक रन के साथ 84 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। त्यागी ने इसके बाद इरफान खान (03) को बोल्ड किया जबकि अगले ओवर में बिश्नोई ने अब्बास अफरीदी (02) को पगबाधा किया।

रोहेल भी रन गत बढ़ाने के प्रयास में मिश्रा की गेंद पर तिलक वर्मा को आसान कैच दे बैठे। त्यागी ने ताहिर हुसैन (02) को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथा कैच कराया जबकि मिश्रा ने आमिर अली (01) को पवेलियन भेजकर पाकिस्तान की पारी का अंत किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights