पटना। राजधानी के ऊर्जा स्टेडियम में चल रही वीमेंस इंटरनेशनल चतुष्कोणीय महिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए मैचों में इंडिया बी और थाईलैंड ने जीत हासिल की। पहले मैच में इंडिया बी बांग्लादेश को 14 रन से जबकि दूसरे मैच में थाईलैंड ने इंडिया ए को 9 रन से पराजित किया। अभी तक सभी टीमों ने दो-दो मैच खेले हैं जिसमें इंडिया बी ने सभी मैच में जीत हासिल की है। थाईलैंड और बांग्लादेश ने एक-एक मैच जीते हैं जबकि इंडिया ए टीम को एक भी मैच में जीत हासिल नहीं हुई है।

टॉस इंडिया बी ने जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया। एस मेघना (52 रन, 47 गेंद, 6 चौका, 1 छक्का) की अर्धशतकीय पारी की बौदलत निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 112 रन बनाये। एस मेघना के अलावा एसएस शिंदे ने 26, स्नेह राणा ने 10 रन बनाये। बांग्लादेश की ओर से शोभना मोस्त्री ने 17 रन देकर एक विकेट और कप्तान सलमा खातून ने 18 रन देकर तीन विकेट चटकाये।

जवाब में बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 98 रन बनाये। संजिदा इस्लाम ने 42 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 34, निगार सुल्तान जोटी ने 31 गेंद में दो चौकों व 1 छक्का की मदद से 26 रन बनाये। बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सके। इंडिया बी की ओर से सिमरन अली ने 6 रन देकर 1, स्नेहा राणा ने 11 रन देकर दो, तनुजा कंवर ने 19 रन देकर 1 और टी सरकार ने 26 रन देकर दो विकेट चटकाये।
दूसरा मैच : इंडिया ए बनाम थाईलैंड
इस मैच में थाईलैंड की टीम ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। एन छानतम के नाबाद 82 रनों की बदौलत थाईलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 132 रन बनाये। नातया बूछाथम ने 25 और छानिंदा सूतहिरुंग ने 18 रन बनाये। इंडिया ए की ओर से मेघना सिंह ने 30 रन देकर 1 और सुश्री देवदर्शनी ने 28 रन देकर दो विकेट चटकाये।

जवाब में इंडिया ए ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 123 रन ही बना पाई और इस तरह थाईलैंड ने यह मैच जीत लिया। प्रिया पूनिया ने 28 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 23, जिंसी जार्ज ने 40 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 44, हरली बी देओल ने 21 गेंदों में 14, बीएस फूलमाली ने 11, आर कल्पना ने नाबाद 9 कप्तान एम दक्षिणी ने 9 रन बनाये। थाईलैंड की ओनिंचा कामचोमफू ने 12 रन देकर दो, नातया बूचथम ने 26 रन देकर 2 और आर पाडुंगलेरार्ड ने 29 रन देकर एक विकेट चटकाये।