ब्रिसबेन, 23 अगस्त। भारत ए महिला टीम ने शेफाली वर्मा (52) और राघवी बिष्ट (86) की शानदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ चार दिवसीय अनौपचारिक टेस्ट के तीसरे दिन मजबूत बढ़त बना ली।
भारत ए की पारी
दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ए ने 8 विकेट पर 260 रन बनाए और अपनी कुल बढ़त 254 रन तक पहुंचा दी। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने दमदार शुरुआत दी जबकि मध्यक्रम की बल्लेबाज राघवी बिष्ट ने 119 गेंदों में 86 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। तनुश्री सरकार (68 रन की साझेदारी) के साथ उनकी पार्टनरशिप ने भारतीय पारी को मजबूती दी।
ऑस्ट्रेलिया ए की पहली पारी
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ए ने सुबह पांच विकेट पर 158 रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 305 रन पर सिमट गई। टीम को मामूली 6 रन की बढ़त मिली। सियाना जिंजर ने 138 गेंदों पर 103 रन की शतकीय पारी खेली और निकोल फाल्टम (102 रनों की साझेदारी) के साथ टीम को संभाला।
गेंदबाजी प्रदर्शन
भारत की ओर से ऑफ स्पिनर एम एडगर सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने 53 रन देकर 4 विकेट झटके और ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी पर अंकुश लगाया।
मैच की स्थिति
तीसरे दिन के अंत तक भारत ए की पकड़ मैच पर मजबूत हो चुकी है और अब टीम की कोशिश होगी कि चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ए को दबाव में डालकर जीत पक्की करे।