पटना जिला कैरम संघ के तत्वावधान में एलआईसी स्पोर्ट्स एंड रिक्रिएशन क्लब,फ्रेजर रोड,पटना में आज से शुरू हुए इंडिपेंडेंस कप पटना जिला एवं बिहार राज्य आमंत्रण कैरम प्रतियोगिता के मुकाबले में राजन कुमार ने अभय कुमार शर्मा को 19-15,25-6,25-10 से,खुशबू रानी ने सतीश कुमार को 25-4,25-2 से,जय प्रकाश शर्मा ने सरोज कुमार को 4-25,25-16,24-15 से,अनुज कुमार ( ओआईसी ) ने संजीव कुमार ( आरबीआई ) को 22-19,25-8 से,विवेक कुमार ( डाक विभाग ) ने विकास कुमार ( ओआईसी ) को 25-8,24-16 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।
इससे पूर्व तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन कुलभूषण शर्मा (वरीय मंडल प्रबंधक एलआईसी) एवं श्री सुरेन्द्र प्रसाद सिंह (पी एंड आईआर) ने कैरम खेल कर किया l समारोह की अध्यक्षता बिहार कैरम संघ के अध्यक्ष रवि पी.सिन्हा ने एवं अतिथियों का स्वागत बिहार कैरम संघ के सचिव भारत भूषण ने किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर,असिस्टेंट प्रोफेसर बिहार विद्यापीठ मिताली मित्रा,प्रबंधक पी एंड आईआर एलआईसी सुरेंद्र कुमार सिन्हा,सचिव एलआईसी अखिलेश कुमार दुबे मौजूद थे। इस अवसर पर मुख्य निर्णायक अरुण कुमार,राष्ट्रीय निर्णायक श्याम करपटने,प्रभास चंद्रा ,अभय कुमार शर्मा,आर.सी.चौबे,श्याम करपटने, विवेक कुमार भी उपस्थित थे l