भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वन डे मैच को 44 रनों से जीत लिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए थे और वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 238 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन वेस्टइंडीज की टीम 46 ओवर में 193 रन ही बना सकी। इस तरह से टीम इंडिया ने इस मैच को 44 रनों से जीत लिया। अब भारतीय टीम ने सीरीज पर भी 2-0 से कब्जा कर लिया है।
बतौर फुलटाइम कप्तान रोहित शर्मा की ये पहली वन डे सीरीज है, उन्होंने पहली ही सीरीज को पहले दो मैच जीतकर अपने नाम कर लिया है। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 11 फरवरी को इसी अहमदाबाद के मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम के बल्लेबाज तो आज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके, लेकिन गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन कर मैच भारत की झोली में डाल दिया।
इससे पहले टीम इंडिया जब टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी तो सभी आश्चर्यचकित हो गए। क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए रिषभ पंत मैदान में आए। हालांकि ये चाल कामयाब नहीं हो सकी। जब टीम का स्कोर केवल 9 ही रन था, तभी कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गए।
रोहित शर्मा ने पांच ही रन बनाए, इसके बाद विराट कोहली का साथ रिषभ पंत को मिला, लेकिन रिषभ पंत भी बतौर ओपनर कुछ खास नहीं कर सके और आउट हो गए, तब टीम का स्कोर 39 रन ही था। रिषभ पंत ने 18 रन बनाए, इसके बाद उम्मीद थी कि विराट कोहली कोई बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन वे भी सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद टीम इंडिया पर संकट मंडराने लगा। लेकिन केएल राहुल और सूर्य कुमार यादव ने टीम को सभालने का काम किया।
इन दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। इसके बाद केएल राहुल दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए, वे अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए और 49 के स्कोर पर आउट हो गए। वहीं सूर्य कुमार यादव ने अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम के टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 83 गेंद पर 64 रन की पारी खेली। वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने 24 और दीपक हुड्डा ने भी 29 रनों का योगदान दिया।