34 C
Patna
Friday, September 20, 2024

IND VS AUS ODI : मोहाली में 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से जीता भारत, शमी का पंजा, चार बैटरों का पचासा

मोहाली, 22 सितंबर। मोहम्मद शमी (51 रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद भारतीय बल्लेबाजों के शानदार खेल की बदौलत भारत ने विश्व कप के पहले खेले जा रहे इस वनडे सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया। मोहाली में 27 साल बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है। केएल राहुल ने छक्का मार कर टीम को जीत दिलाई। पांच विकेट चटकाने वाले मोहम्मद शमी 2007 के बाद से भारत में वनडे में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा मोहाली के मैदान पर वो 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज है। वहीं उन्होंने अनिल कुंबले का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

टीम को यहां ऑस्ट्रेलिया पर आखिरी जीत 1996 में मिली थी। मोहाली में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2006 में 6 विकेट, 2009 में 24 रन, 2013 में 4 विकेट और फिर 2019 में 4 विकेट से हार मिली थी। इस जीत के बाद भारतीय टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई है। लेकिन दशमलव में पाकिस्तान आगे था। इस मैच से पहले भारत और पाकिस्तान दोनों के 115-115 रेटिंग पॉइंट थे। लेकिन इस जीत के बाद भारतीय टीम 116 पॉइंट के साथ टॉप पर पहुंच गई है। 111 पॉइंट के साथ ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया की यह वनडे में लगातार चौथी हार है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका में टीम को लगातार तीन हार मिली थी। वनडे के साथ ही भारत टेस्ट और टी20 की रैंकिंग में भी पहले नंबर पर है।

ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 50 ओवर में 276 रन बनाये। जवाब में भारत ने 48.4 ओवरों में पांच विकेट पर 281 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया और 1-0 की बढ़त सीरीज में ले ली।
भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ ने 71, शुभमन गिल ने 74,सूर्य कुमार यादव ने 50, ईशान किशन ने 18 रन बनाये। श्रेयस अय्यर का बल्ला नहीं बोला और मात्र 3 रन पर वे रन आउट हो गए। इस मैच में कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने नाबाद 58 रन की पारी खेली। रवींद्र जडेजा 3 रन बना कर नाबाद रहे।

इससे पहले आईएस बिंद्रा स्टेडियम पर शमी ने नियमित अंतराल पर मेहमान टीम के विकेट चटकाये जिसके चलते आस्ट्रेलिया की टीम विशाल स्कोर खड़ा करने में असफल रही। उन्होने अपने पहले ओवर में मिचेल मार्श (4) को आउट कर आस्ट्रलिया को पहला झटका दिया हालांकि डेविड वार्नर (52) और स्टीव स्मिथ (41) ने 94 रन की पार्टनरशिप कर पारी को संभाला। वार्नर रवीन्द्र जडेजा की गेंद पर लांग आन पर खड़े शुभमन गिल को कैच थमा बैठे जिसके कुछ ही देर बाद शमी ने दूसरे छोर पर स्मिथ को क्लीन बोल्ड आउट कर दिया।

लंबे समय बाद वनडे मैच खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने मार्नस लाबुशेन (39) का विकेट झटका जब उनकी ललचाती हुयी गेंद को क्रीज से बाहर आकर खेलने के प्रयास में लाबुशेन स्टंप आउट हो गये। जॉश इंग्लस (45) बुमराह का शिकार बने जबकि कैमरन ग्रीन (31) और एडम जम्पा (2) रन चुराने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे। मार्कस स्टॉयनिस (29),मैथ्‍यू शॉर्ट (2) और शान एबट (2) को भी शमी ने चलता किया।

आस्ट्रेलिया के नौ विकेट 49वें ओवर में 256 रन पर गिर चुके थे मगर कप्तान पैट कमिंस (21 नाबाद) ने आखिरी की आठ गेंदों पर जमकर प्रहार करते हुये 20 रन जोड़ लिये। उन्होने अपनी संक्षिप्त पारी में मात्र नौ गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया, जिसके चलते आस्ट्रेलिया की टीम 276 का स्कोर पाने में सफल रही।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights