पुणे, 28 दिसंबर। कप्तान प्रियंका लुथरा के शानदार नाबाद 104 की शतकीय पारी की बदौलत झारखंड ने आंध्रप्रदेश को चार विकेट से हरा कर वीमेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में उसका मुकाबला महाराष्ट्र से होगा।
डेक्कन जिमखाना क्रिकेट ग्राउंड, पुणे में खेले गए इस मुकाबले में टॉस झारखंड ने जीता और आंध्रप्रदेश को बैटिंग का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आंध्र प्रदेश की टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाए। आंध्र के लिए दीक्षा कात्रागड्डा ने 91 गेंदों पर 83 रन की शानदार पारी खेली, जबकि सेतु साई वी ने 66 रन और सुभास्री ने तेजतर्रार 28 रन बनाए।
झारखंड की ओर से बी एस दीप्थी ने 3 विकेट चटकाए, वहीं नेहा कुमारी साव और भूमिका को 2-2 सफलता मिली।
263 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड की शुरुआत सामान्य रही, लेकिन मध्यक्रम में कप्तान प्रियंका लुथरा ने पारी को संभाल लिया। उन्होंने 101 गेंदों पर 104 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। उनके साथ कुमारी पालक ने 43 रन और गुरलीन कौर ने 47 रन का उपयोगी योगदान दिया। झारखंड ने लक्ष्य को 46.4 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
आंध्र की ओर से बी एस दीप्थी ने 3 विकेट लिए, जबकि पी ऋषिका कृष्णन को 2 विकेट मिले, लेकिन वे जीत नहीं दिला सकीं।
अपने शानदार शतक और नेतृत्व के लिए प्रियांका लुथरा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ झारखंड ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।